पेरू डेंगू रोग(Dengue Disease) के प्रकोप से जूझ रहा है।पेरू दक्षिणी अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा देश है।
मार्च में, पेरू में भारी बारिश हुई और उसके बाद डेंगू का प्रकोप हुआ।
अभी तक कुल 200 लोगो ने डेंगू की वजह से अपनी जान गवाई है वहीँ दूसरी ओर 140000 डेंगू के cases सामने आये हैं।
पेरू मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए शहर को फ्यूमिगेट करके प्रकोप को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।
प्यूर्टो रिको में Centers for Disease Control and Prevention researchers(CDC) का कहना है कि अमेरिकी क्षेत्रों में वायरस (Dengue Disease) को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जाना चाहिए।
पेरू में पानी के टैंकर और किसी भी पानी के कंटेनर को खुले तौर पर पानी जमा करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है।