Happy Father’s Day 2023 Gift Idea’s In Hindi

Father’s Day 2023 in Hindi

अगर आप भी इस Father’s Day 2023 अपने Father को कुछ अच्छा गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं  कि आप इस फादर्स डे(Father’s Day 2023) अपने पापा को क्या स्पेशल और यूनिक गिफ्ट दे सकते हैं और उनके इस दिन को अपने साथ खास बना सकते हैं ।

फादर्स डे(Father’s Day 2023) 18 जून को मनाया जाता है India में । इस दिन सभी लोग अपने फादर्स को कुछ स्पेशल फील कराने के लिए कुछ ना कुछ अलग करने का सोचते हैं और फादर की उनकी जिंदगी में होने का महत्व दिखाते हैं।

जब बच्चा पैदा होता है और जब बोलना सीखता है तो भले ही वह सबसे पहला शब्द मां बोलता है लेकिन उसका लगाओ अपने पापा से ज्यादा होता है ज्यादातर लड़कियां जो अपने पापा की बिटिया रानी कहलाती है। पापा का महत्व जिंदगी में बहुत अलग है वह मां की तरह बाहर से सॉफ्ट नहीं होते, लेकिन उनका दिल बहुत सॉफ्ट होता है, वह अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।

Happy Father's Day 2023
Happy Father’s Day 2023

 

हर पिता अपनी पूरी कोशिश करता है कि वह अपने बच्चों को अच्छी सुख सुविधाएं और एजुकेशन दे सके, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है और अपने बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करता है।
पिता की पूरी जिंदगी अपने परिवार को पालने में ही निकल जाती है, एक बार शादी होने के बाद वह पहले अपनी बीवी की जिम्मेदारी उठाता है और फिर बच्चे हो जाने के बाद वह अपने बीवी और बच्चों का पूरा ख्याल रखता है, कुछ भी अपने लिए करने से पहले वह अपने परिवार की जरूरतों के बारे में सोचता है।

Father’s Day 2023 : पिता आमतौर पर हर घर का मुखिया माना जाता है पिता के बिना घर पूरा नहीं हो सकता, पिता का जो रूप है वह सबसे अलग है वह सबके सामने strict होते हैं लेकिन अंदर से वह अपने बच्चों के लिए बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं।पिता अपने बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए अपनी पूरी जिंदगी उनको पढ़ाने लिखाने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में निकाल देता है, ना जाने उसने अपने लिए अपनी पसंदीदा चीज कितनी बार छोड़ दी होगी अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए।

पिता का कर्ज कोई भी संतान नहीं उतार सकता है, पिता अपने बच्चों से बिना कुछ मांगे उनको हमेशा खुश रखने की कोशिश करता है। जिंदगी भर पिता ने अपनी खुशियों के बारे में ना सोच कर के अपने परिवार के बारे में सबसे पहले सोचा है।पापा लोग कभी भी अपने मन की बात खुलकर के किसी को नहीं बताते हैं अगर वह किसी चीज से परेशान होते हैं, वह अपने परिवार पर उस परेशानी की आंच नहीं आने देते हैं ।

Father’s Day Gift Idea’s – (फादर्स डे गिफ्ट उपाय)

इस फादर्स डे(Father’s Day 2023) अपने फादर्स को कुछ ना कुछ ऐसा स्पेशल और यूनिक गिफ्ट(Father’s Day 2023 Gifts) दें जिससे उन्हें अपने बच्चों के पिता होने पर गर्व, आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे गिफ्ट्स जो आप अपने पापा को देने का सोच सकते हैं इस फादर्स डे और उनके इस दिन को काफी खास बना सकते हैं।

आइए इस फादर्स डे (Father’s Day 2023) अपनी फादर को एहसास दिलाएं कि उन्होंने पिता की जिम्मेदारियां कितनी बखूबी से निभाया है।

1) साथ में कहीं घूमने का प्लान करें 

Father’s Day gift ideas 2023 :- इस फादर्स डे(Father’s Day 2023 in Hindi) आप अपनी फैमिली के साथ कहीं बाहर जाने का सोच सकते हैं कहीं ऐसी जगह जहां पर आपके पापा को जाना पसंद हो जैसे कि मंदिर या किसी हिल स्टेशन या कोई भी ऐसी जगह जो उन्होंने हमेशा से जाने के बारे में सोचा हो ,लेकिन किसी ना किसी वजह से वह कभी जा नहीं पाए आप ऐसी जगह जाने का भी सोच सकते हैं।

2) उन्हें किस चीज की जरूरत है उस चीज तो गिफ्ट करिए

Father’s Day gift ideas 2023 :-  इस फादर्स डे(Father’s Day 2023 in Hindi) आप अपने पापा को कुछ ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जिसकी उन्हें जरूरत है जैसे कि कोई भी चीज हो सकती है जैसे उनका मोबाइल जो खराब हो गया हो अच्छे से ना चल रहा हो तो आप उनको एक नया मोबाइल गिफ्ट कर सकते हैं या अपनी मम्मी से पूछिए कि उन्हें किस चीज की जरूरत है किसी चीज की कमी है उन चीजों को identify करके आप उन्हें वह चीज गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं जो उनकी जरूरत को पूरा करेगा।

3) साथ में शॉपिंग पर ले जाइए

Father’s Day gift ideas 2023 :-  आप अपने पापा को अपने साथ शॉपिंग पर पर भी ले जा सकते हैं, उन्हें जो भी पसंद है उनके लिए खरीद सकते हैं। ज्यादातर हमने देखा है कि पापा लोगों को शॉपिंग पर जाना पसंद नहीं है लेकिन इस फादर्स डे(Father’s Day 2023 in Hindi) आप अपने पापा को अपने साथ शॉपिंग पर लेकर जाइए और उनको उनकी पसंद की चीजों के शॉपिंग करवाइए इससे उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा।

4) हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस गिफ्ट दीजिए

Father’s Day gift ideas 2023 :- इस फादर्स डे(Father’s Day 2023 in Hindi) आप अपने पापा को कुछ ऐसा गिफ्ट कर सकते हैं जो कि उनके हेल्थ को मॉनिटर करने में मदद करें जैसे कि बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारियां धीरे-धीरे इंसान को घेरने लगती हैं जैसे की बीपी की प्रॉब्लम, ऑक्सीजन की प्रॉब्लम ,ब्लड शुगर लेवल की प्रॉब्लम और ना जाने क्या-क्या। आजकल मार्केट में ऐसे मॉनिटर डिवाइस अवेलेबल है जो कि घर पर ही आपको आपकी हेल्प के स्टेटस को चेक करके बता सकता है। सब एक डिजिटल वॉच दे सकते हैं या बीपी की मशीन, या जो भी चीजें उनको हेल्थ के लिए जरूरी है वह उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

5) फैमिली स्पेशल मेमोरी फोटो Collage

Father’s Day gift ideas 2023 :- इस फादर्स डे(Father’s Day 2023 in Hindi) आप अपने पापा को एक फैमिली फोटोग्राफ कोलाज दे सकते हैं, जिसमें आप अपने और अपने फादर के साथ जो भी स्पेशल memories हो उन सब को एक फ्रेम में बना करके अपने फादर को दे सकते हैं, इस कॉलेज को आप किसी टीशर्ट पर, कॉफी मग पर या किसी भी चीज पर प्रिंट करवा करके भी दे सकते हैं जो कि एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकता है इस फादर्स डे के लिए।

6) साथ में डिनर प्लान और मन की बात शेयर करें

Father’s Day gift ideas 2023 :- आजकल हर कोई अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गया है की अपने मां-बाप को समय देना ही भूल गया है। इस फादर्स डे(Father’s Day 2023 in Hindi) आप अपने माता पिता के साथ डिनर के लिए बाहर जा सकते हैं और एक अच्छा समय अपने पापा के साथ बिता सकते हैं जिसमें आप अपने मन की बात उनके साथ शेयर कर सकते हैं और एक अच्छा समय उनके साथ इस फादर्स डे पर बिता सकते हैं यह एक अच्छा गिफ्ट होगा आपके पापा के लिए।

7) अच्छा Sunglasses गिफ्ट कर सकते हैं

Father’s Day gift ideas 2023 :- इस फादर्स डे(Father’s Day 2023 in Hindi) आप अपने पापा को कोई अच्छा सा चश्मा भी गिफ्ट कर सकते हैं। जैसा कि आप लोग जानते ही हैं गर्मियों में सूरज की रोशनी काफी तेज होती है जिनसे आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और सीधी रोशनी देखने में बहुत मुश्किल होती है। इस वजह से sunglasses एक बहुत अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकता है इस फादर्स डे पर आपके पापा के लिए। आप उनके लिए एक अच्छा सा sunglasses ले सकते हैं।

8) अपने हाथ से बनाया हुआ कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं

Father’s Day gift ideas 2023 :- इस फादर्स डे आप कुछ समय निकाल कर के अपने हाथ से बनाया हुआ कार्ड अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें आप अपने मन की बात और जो भी आप अपने फादर से शेयर करना चाहते हैं वह सब उस कार्ड में लिखकर अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं जो कि एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन होगा।

Father’s Importance in life – (जीवन में पिता का महत्व)

कहते हैं ना जब तक बाप का हाथ हमारे सर पर है मुसीबत का एक तिनका हमारे शरीर को नहीं छू सकता, क्योंकि जब भी ऐसी मुसीबत हमारे सामने होती है तो हमारे पापा उस मुसीबत से लड़ने के लिए हम से आगे खड़े होते हैं। पिता का होना हमारे लिए एक छत के बराबर होता है, जो कि बारिश की बूंदे हमारे घर में आने नहीं देता, बारिश से मतलब है मुसीबत। पिता के होते हुए कोई भी मुसीबत हम तक नहीं आ सकती, और मुसीबत आई भी तो पापा हमें कभी उस मुसीबत से हारने नहीं देंगे।

 

Happy Father’s Day to All Father Figures

 

 

 

 

Leave a Comment