World Brain Tumor Day 2023 – विश्व भर में 8 June को World Brain Tumor Day मनाया जाता है इस दिन ब्रेन ट्यूमर से सम्बंधित जानकारियां और उसके बारे में अवेयरनेस लोगों को दी जाती है। ब्रेन ट्यूमर क्या है, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या है, ब्रेन ट्यूमर कितने प्रकार के होते हैं और कौन से ब्रेन ट्यूमर खतरनाक होते हैं, अगर किसी में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण दिखते हैं तो उसे अपना इलाज कब शुरू करना चाहिए यही सब जानकारियां दुनिया भर में लोगों को दी जाती हैं।
World Brain Tumor Day 2023 – आजकल देखा गया है ब्रेन ट्यूमर एक बहुत आम समस्या हो गई है जो कि पूरे विश्व भर में बहुत तेजी से फैल रही है और कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और सही समय पर इलाज ना होने की वजह से लोग अपनी जान गवा रहे हैं।
Brain Tumor in Hindi
ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में या उसके आसपास की कोशिका में असामान्य वृद्धि को कहते हैं, ब्रेन ट्यूमर फोड़े के भी समान होता है जो की मस्तिष्क में होता है, यह मस्तिष्क के आसपास के कोशिकाओं में भी हो सकता है, आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर उन कोशिकाओं में होता है जो मस्तिष्क से जुड़ी हुई होती हैं। धीरे-धीरे यह शरीर के अलग-अलग भागों में भी फेल सकता है।
ब्रेन ट्यूमर(Brain Tumor in Hindi) दो प्रकार के होते हैं, एक जो की Cancerous होता है और दूसरा जो की Non-cancerous होता है। Cancerous ट्यूमर वो होते हैं जिन में ऐसे विषाक्त सेल्स होते हैं जो कैंसर बनता है और Non-cancerous tumor वो होते हैं जिनसे कैंसर नहीं होता।
लगभग 50000 केसे ब्रेन ट्यूमर के हर साल देश में पाए जाते हैं जो कि एक काफी बड़ी संख्या है, यह नोटिस किया गया है कि जो लोग रेडिएशन में ज्यादा रहते हैं या फिर जो लोग फोन को काफी देर तक कान से लगाकर बात करते हैं, उन्हें ब्रेन ट्यूमर की समस्या देखी गई।
जिस तरीके से एक रिसर्च में यह से पाया गया है कि फेफड़ों के कैंसर के लिए धूम्रपान बहुत हद तक जिम्मेदार है, उसी तरीके से आने वाले समय में यह भी सिद्ध हो जाएगा कि ब्रेन ट्यूमर के लिए रेडिएशन और मोबाइल बहुत हद तक जिम्मेदार है।
Brain Tumor Symptoms In Hindi – (ब्रेन ट्यूमर के लक्षण)
ब्रेन ट्यूमर(Brain Tumor in Hindi) के यह कुछ शुरुआती लक्षण है जो कि कई लोगों में देखे गए हैं , जैसे की
- सर में दर्द होना
- सर मैं सुबह-सुबह भारीपन महसूस होना
- हमेशा खुद को बहुत थका थका महसूस करना
- रात में नींद अच्छे से नहीं आना
- दिमाग में उलझन सा महसूस होना
- अक्सर उल्टी होते रहना
यह कुछ ऐसे लक्षण है जो कि ज्यादातर लोगों में देखे गए हैं जब उन्हें ब्रेन ट्यूमर की शिकायत हुई। अगर ब्रेन ट्यूमर को सही समय पर इन लक्षणों के द्वारा पहचान लिया जाए तो उसका सही समय पर उपचार भी शुरू किया जा सकता है।
Brain Tumor Treatment Or Prevention In Hindi – (ब्रेन ट्यूमर का इलाज या बचाव)
अगर सही समय पर ब्रेन ट्यूमर(Brain Tumor in Hindi) के लक्षण को पहचान कर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए तो इसे जानलेवा होने से रोका जा सकता है। डॉक्टर का कहना है अगर किसी को ब्रेन ट्यूमर हो जाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है।
आज की आधुनिक दौर में बहुत सारे ऐसे तरीके मौजूद हैं जिनसे ब्रेन ट्यूमर को ठीक किया जा सकता है इनमें सबसे पहला है ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी एक तरीका है जिसमें मस्तिष्क से उन कोशिकाओं को अलग किया जाता है जिसमें ब्रेन ट्यूमर के सेल्स होते हैं और सर्जरी के द्वारा स्वस्थ कोशिकाओं को इन ब्रेन ट्यूमर cells से अलग कर के बहार निकाला जाता है।
ब्रेन ट्यूमर(Brain Tumor in Hindi) को ठीक करने के लिए रेडिएशन और कीमोथेरेपी का भी सहारा लिया जाता है और यह बहुत कारगर भी हैं अगर शुरुआती दौर में जानलेवा ब्रेन टूमओर का पता चला जाये तो।
ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए कोशिश करें की radiations वाली जगह से दूर रहें और मोबाइल फोन को कम से कम कान से लगा करके यूज़ करें।
Conclusion
इस साल World Brain Tumor Day 2023 पर हमने जाना इस आर्टिकल में की ब्रेन ट्यूमर क्या है, ब्रेन ट्यूमर कितने प्रकार के होते हैं, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या है, उसके ट्रीटमेंट के बारे में और हम कैसे ब्रेन ट्यूमर से अपने आप को कैसे बचा सकते हैं। यह जानकारी आप दूसरों के साथ साझा करे ताकि, बाकि लोगो को भी ब्रेन ट्यूमर के बारे में जानकारी हो सके।
Read More About