आइए जानते हैं Food Poisoning के बारे में। यह एक खाने और पिने से फैलने वाली बीमारी है जो गलत खाने और पेय पीने से फैलती है। जब भी इंसान खराब खाना जैसे कि सड़ा हुआ, बैक्टीरिया से भरा हुआ या Unhyiegenic तरीके से नहीं बना कोई भी चीज़ खता है तो उससे Food Poisoning होने का खतरा बढ़ जाता है।