Jeera water benefits आइए जानते हैं हमारे इस पोस्ट में | जीरा आमतौर पर हर घर मे मसाले के तौर पर इस्तेमाल होता ही है | लेकिन क्या आप जानते हैं जीरा और जीरा के पानी का सेवन करने से हमारे स्वास्थ को भी काफी फ़ायदा मिलता है | जीरा सभी की किचन में आसानी से मिल जाने वाला मसाला है, लेकिन हम सभी जीरा के फायदों से अनजान हैं l Jeera water को jaljeera भी कहते हैं l बचपन में हर किसी ने गर्मियों के दिन दुकान से पैकेट वाला jaljeera पाउडर ला के पानी में मिलकर पिया होगा, जिसके काफी फायदे गर्मी में मिलते थे l